Breaking News

औरैया की तीन पंचायतों में हुआ 72.62 प्रतिशत मतदान

औरैया। जिले में रविवार को तीन पंचायतों में प्रधान पद के हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन में 72.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।आधिकारिक सूत्रों से रविवार शाम मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए आम पंचायत चुनाव के दौरान भाग्यनगर ब्लाक की तुर्कीपुर फफूंद एवं सहार ब्लाक की गुलरिहा व लक्षियामऊ में प्रदान पद के एक-एक प्रत्याशियों की मौत के बाद निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था और आयोग के निर्देश पर पुनः कराये गये चुनाव के दौरान आज हुए मतदान में तीनों पंचायतों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल 72.62 प्रतिशत मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

जिसमें तुर्कीपुर फफूंद में 1552 में 1312 यानि 84.53 प्रतिशत, गुलरिहा में 1508 में 1115 यानि 74 प्रतिशत व लक्षियामऊ में 2581 में 1742 यानि 64.97 प्रतिशत मत पड़े है। निर्वाचन के दौरान ‌मतदान केन्द्रों व बूथों पर भारी‌ मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था और अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल समेत उपजिलाधिकारी व पुलिब क्षेत्राधिकारी बराबर भ्रमण पर रहे, जिस कारण शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ कहीं से कोई गड़बड़ी की खबर नहीं आयी। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को संबंधित ब्लाक कार्यालयों में सुरक्षित रखवा दिया गया है, जहां पर 11 मई सोमवार को मतों की गिनती की जाएगी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू की पीजी रेजीडेंट डॉ रचना गुप्ता पोस्टर प्रेजेंटेशन में पुरस्कृत

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रेडियालॉजी विभाग की ...