प्रतापगढ़। ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोकानिका उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी का संचालन अनिल कुमार सिंह सहायक कोषाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी में वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने सभी का स्वागत किया तथा पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कोषागार द्वारा पेंशनरों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जायेगा। पेंशनर दिवस में आज कुल 32 शिकायतें पेंशनर से सम्बन्धित प्राप्त हुये जिसमें से 08 शिकायतों का निस्तारण तुरन्त मौके पर कर दिया गया। यह सभी शिकायतें कोषागार से सम्बन्धित थी।
शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा निर्देश के साथ पेंशनरों की उपस्थिति में हस्तगत करायी गयी कि शिकायत प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। पेंशनर दिवस में अधिकतर शिकायतें समाज कल्याण और प्रोबेशन विभाग से सम्बन्धित थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोकानिका उपाध्याय ने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुये कहा हर वर्ष 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस मनाया जाता है। श्री उपाध्याय ने आये हुये अधिकारियों और पेंशनरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर परं हरिसहाय डिप्टी कमिशनर वाणिज्य कर, पुरूषोत्तम लाल पटेल एटीओ सहित जनपद स्तरीय विभागो के कार्यालयाध्यक्ष-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: फिरोज