लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के 9 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कालरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्काॅलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि स्कालरशिप हेतु चयनित इन छात्रों में आरिन्दम बनर्जी, दीक्षा वर्मा, कोपल श्रीवास्तव, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रियांशु मिश्रा, सुनम्या गुप्ता, संचित लखनपाल, उमंग मिश्रा एवं यशार्थ बाजपेयी शामिल हैं।
Tags Arindam Banerjee City Montessori School Diksha Verma Kanpur Road Campus Kopal Srivastava Lucknow Pranjal Shrivastav Priyanshu Mishra Sanchit Lakhanpal Sunamya Gupta Umang Mishra Yasharth Bajpai
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...