अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी में रहने वाली एक युवती ने मंगलवार को युवक पर ब्लैकमेल करने गैरकानूनी रूप से संबंध बनाने के दवाब बनाने व इंकार पर उसके अंतरंग फोटो ससुराल पक्ष संग साझा करने का आरोप लगाया है. एसपी अपराध को तहरीर देकर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है.
मामला बन्नादेवी इलाके का है. यहां रहने वाली युवती ने बताया कि उसका कुछ समय पूर्व ही विवाह हुई है. विवाह के से पहले उसके साथ युवक पढ़ता था. सहपाठी होने के नाते दोस्ती हो गई. इसके बाद मोबाइल पर भी वार्ता होने लगी. इसी को उसने प्यार समझ लिया. कुछ रोज पहले मार्केट जाते समय रास्ते में युवक मिल गया व उसने वार्ता के दौरान ही मोबाइल छीनकर ले गया. पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आरोप है कि युवक ने मोबाइल से अपने सहेली को कुछ अंतरंग फोटो शेयर किए थे, इन फोटो के जरिए उसने ब्लैकमेल करना प्रारम्भ कर दिया. पहले पांच लाख रुपए की मांग की इंकार पर गैरकानूनी संबंधों के लिए दवाब बनाया. जब इससे भी मना कर दिया तो उसने उसके फोटो पति के मोबाइल पर शेयर कर दिए. इसके बाद से पति से भी बिगड़ गई व रिश्ता टूटने के कगार पर है. उसकी मांग है कि युवक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. एसपी अपराध डाक्टर अरविंद कुमार ने बन्नादेवी पुलिस को जाँच पड़ताल के बाद कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.