Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला आज थमा, जानिये महानगरो का रेट

पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला छह दिन बार फिर एक बार थम गया है। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में फिर कटौती देखने को मिल सकती है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 72.98 रुपये, 75.65 रुपये, 78.63 रुपये और 75.83 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 66.04 रुपये, 68.41 रुपये, 69.22 रुपये और 69.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि बुधवार को कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव अभी भी 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है, जोकि बीते करीब 13 महीने का सबसे निचला स्तर है। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण कच्चे तेल की मांग घट सकती है, क्योंकि चीन कच्चे तेल का बड़ा आयातक है।

About News Room lko

Check Also

केंद्र ने बाढ़, भूस्खलन और चक्रवात से प्रभावित पांच राज्यों को दी राहत, 1554.99 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष ...