Breaking News

पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर नहीं मिला सऊदी अरब का साथ, ये है पूरा मामला

पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर अपने सबसे करीबी देश सऊदी अरब का भी साथ नहीं मिल रहा है। कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सऊदी अरब कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की विदेश मंत्रियों के स्तर की बैठक बुलाने के लिए तैयार नहीं है।

बता दें कि 9 फरवरी को ओआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर की बैठक होगी। मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन ओआईसी से कश्मीर मुद्दे पर बैठक बुलाने की अपनी मांग पूरा ना करा पाने को लेकर इस्लामाबाद नाराजगी भी जाहिर कर चुका है।

ओआईसी कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक तक नहीं बुला पा रहा है

मलेशिया दौरे में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक थिंक टैंक से बातचीत में भी ओआईसी पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, यही वजह है कि हमारी (मुस्लिम देशों की) कोई आवाज ही नहीं है और हम पूरी तरह से बंटे हुए हैं। ओआईसी कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक तक नहीं बुला पा रहा है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...