Breaking News

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में देखने को मिला बड़ा बदलाव, जानिये रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना स्टैंडर्ड 160 रुपये चढ़कर 41,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे ..

धातु कीमत
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 41,830 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,660 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,550 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 46,080 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,900 रुपये

वहीं चांदी हाजिर 200 रुपये चमककर 47,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर के भाव पर रही। चांदी वायदा 120 रुपये की मजबूती के साथ 46,080 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में अर्थव्यवस्था और रोजगार के सकारात्मक आंकड़े आने से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे सोने-चांदी के रेट में बढ़त सीमित रही।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...