राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलिण्डर में की गयी बेतहाशा वृद्वि को जनविरोधी बताते हुये कहा कि 150 रूपये प्रति सिलिण्डर के दामों में वृद्वि करने से देश की जनता को मंहगाई के बोझ तले दबा दिया है। पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही देश की जनता की कमर टूट जायेगी। इस सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है।
अनिल दुबे ने आज केन्द्र सरकार के इस कदम को देश की जनता के साथ धोखा बताते हुये कहा कि दिल्ली की हार की बौखलाहट से परेशान होकर भाजपा सरकार देश की जनता से बदला लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही देश की जनता डीजल, पेट्रोल तथा सब्जियों की मंहगाई की मार झेल रही है उस पर गैस के दामों में की गयी बढोत्तरी उनके जख्मों को कुरदने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति करने वाली सरकार को आमजन से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से गैस सिलिण्डर के दामों में वृद्वि के फरमान को वापस लेने की मांग भी की है।