Breaking News

सर्राफा बाजार में देखने को मिला कोरोना वायरस का कहर, गोल्ड रेट में हुआ अब तक का सबसे बड़ा बदलाव

चीन से फैले कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित नहीं होने से बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,550 रुपये की छलाँग लगाकर सप्ताहांत पर 44,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया.

यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है. सर्राफा बाजार में पहली बार सोना 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुँचा है. चाँदी भी सप्ताह के दौरान 2,100 रुपये उछलकर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो इसका साढ़े पाँच माह का उच्चतम स्तर है. इनकी बढ़त विदेशी बाजारों के अनुरूप ही रही है.

कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता से विदेशों में निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया.

इससे वहाँ गत सप्ताह सोना हाजिर 59.70 डॉलर यानी 3.77 फीसदी चढ़कर 1,643.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया.

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 59 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,645.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया. चाँदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी 4.23 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 18.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई.

About News Room lko

Check Also

लंबी अवधि में लार्जकैप में निवेश बेहतर फैसला, ऑटोमोबाइल व रियल एस्टेट आकर्षक क्षेत्र

चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम अब अंतिम चरण में है। लगातार चौथी तिमाही में मार्जिन ...