बॉलीवुड की 90 के दशक की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर ,वे भले ही आज सिनेमा के पर्दे से दूर हैं मगर अपने स्टाइल को लेकर वे लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं।वे अक्सर अपने लुक्स और फैशन को लेकर तस्वीरेंशेयर करती रहती है। जिनसे एक बात तो तय है करिश्मा का पारंपरिक परिधानो को लेकर सेंस ऑफ ह्यमर कमाल का है।
पारंपरिक परिधान हमेशा सुंदर दिखते हैं और हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई एथनिक का दिवाना है। मौका कोई भी हो करिश्मा हमेसा डिफरेंट और यूनिक लुक में नज़र आती है।
हालिया उनके चचेरे भाई अरमान की शादी में समूचा बॉलीवुड उमड़ा। इस शादी समारोह में करिश्मा अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर टॉकिंग प्वॉइंट बनी रही। लहंगा से लेकर साड़ी तक करिश्मा के लेटेस्ट लुक्स ने हर किसी को दिवाना कर दिया। देखें करिश्मा के कुछ चुनिंदा ट्रेडिशनल लेटेस्ट लुक जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती है।