ऐसे लोगो को तो बिस्तर से उठने के लिए भी चाय की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या आप जानते है हमारे शरीर को को फ्रेश रखने वाली ये चाय आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।
हाल ही में रिसर्च में एक बात सामने आयी है की गर्म चाय पीने से इसॉफेगस यानि की ग्रासनली का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।ये शोध अमेरिकन कैंसर हने का खतरा बढ़ जाता है ये शोध अमेरिकन कैंसर सोसायिटी ने किया है स्टडी के मुताबिक जो लोग रोजाना 75 डिग्री सेल्सियस पर चाय पीते हैं उनमें यह खतरा दोगुने से ज्यादा बढ़ जाता है बता दें कि इस स्टडी में 50,045 लोग शामिल किए गए थे जिनकी उम्र 40 से 75 साल थी इसमें नतीजा आया की रोजाना 700 एमएल गर्म चाय पर पी जाये तो ग्रासनली का खतरा बढ़ जाता है।
वैसे इस रिसर्च के आलावा भी चाय पीने से कई बीमारिया हो रही है दरअसल अगर आप खली पेट चाय पीते है तो आप अपने पेट को सीधा नुकशान पहुंचाते है इससे अल्सर ये गैस जैसी परेशानियाँ बढ़ने की संभावना रहती है।