देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। आज 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 163 भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी शामिल हैं। वहीं, चार लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। यह आंकड़े शुक्रवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को ही दफ्तर आने को कहा है। साथ ही इनके आने-जाने का समय भी अलग-अलग किया गया है, ताकि एक समय भीड़ न हो। डीओपीटी के आदेश के मुताबिक विभाग के प्रमुख सुनिश्चित करेंगे कि दफ्तर आने वाले कुछ कर्मचारियों का समय सुबह 9 से शाम 5:30 बजे, कुछ का 9:30 से छह बजे और कुछ का 10 बजे से 6:30 बजे तक हो।
सार भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 196 हो गई है। आज 21 नए मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के लिए कहा है। देश में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है।