कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सभी लोग घरों में कैद रहने पर मजबूर है और लोग को बिना रोजगार भूखे ना रहने पड़े इसके लिए सरकार ने राहत पैकेज की भी घोषणा की है और बड़ी हस्तियों से अपील की है कि वो इसमें सरकार का सहयोग करे। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की राशि डोनेट की जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की।
अब इस डोनेशन को लेकर अक्षय की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि मैं कौन होता हूं चैरिटी या डोनेट करने वाला? दूसरी बात हम अपने देश को भारत मां कहते हैं, मेरा यह योगदान असल में मेरा नहीं है। यह मेरी मां की तरफ से भारत मां को योगदान है।’
उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि मैं यहां अपनी मां के बारे में बात करूं क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि सीनियर सिटिजंस को इस वायरस के कारण इग्नोर कर दिया जाएगा और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाएगा। हम यह सोच भी कैसे सकते हैं? मेरी मां की जान जरूरी है, आपके मां-बाप की जान जरूरी है। चाहे हम कोई भी हों, एक-एक जान बचाना इस समय बेहद जरूरी है। मैंने सिर्फ इसकी तरफ एक छोटा सा फर्ज अदा किया है।’
इससे पहले उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी ट्विटर पर अक्षय के डोनेशन की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, ‘यह आदमी मुझे गर्व महसूस कराता है। जब मैंने पूछा कि इतना बड़ा अमाउंट… क्या वह श्योर हैं तो अक्षय ने कहा कि मैं कुछ नहीं था जब मैंने शुरुआत की थी और अब मैं इस पोजिशन में हूं, मैं उनके लिए कैसे मदद न करूं जिनके पास कुछ नहीं है।’