Breaking News

एलईडी वैन एसोसिएशन ने जरुरतमंदो को कराया भोजन, बांटी खाद्य सामग्री

लखनऊ। नर सेवा नारायण सेवा इस संकट की घड़ी में सरकार के तंत्र जहाँ नहीं पहुँच पा रहे हैं वहां देश की स्वयसेवी संस्थाए जनसामान्य की सेवा में तत्पर है, जो दिन रात जरूरतमंद लोगो की सेवा में लगे है। हजारो जरूरतमंद लोगो को तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश में प्रचार प्रसार करने वाली संस्था जो एलईडी वैन शाखा में पंजीकृत है एलईडी वैन एसोसिएशन द्वारा एक सार्थक पहल करते हुए एसोसिएशन के सभी सदस्यों के सहयोग से गरीबो और जरुरतमंदो तक भोजन पहुँचाने का काम किया।

विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट और अनाज के पैकेट वितरित किये. एसोसिएशन के सदस्य अंशुमान सिंह अजय सिंह, वैभव गुप्ता, प्रशांत सिंह, प्रदीप सचदेवा, नफीस सिद्दीकी, प्रशांत अग्रवाल, राजीव उनियाल, राज भाटला, फरहान, अनुराग, सुमित, अनूप मिश्र, गौरव गुप्ता, मोहम्मद जोहेब, राकेश सिंह, के एम पांडे, तारिक, गुरमीत सिंह, राकेश चतुर्वेदी, अशोक सिंह आदि लोगो के द्वारा करीब 1500 लंच पैकेट का वितरण एवं पानी की बोतलों के साथ आलमबाग चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, सीतापुर रोड तथा इंजीनियरिंग चौराहे पर उत्तर प्रदेश में बाहर शहरों से अपने घर वापस लौट रहे जरूरतमंदों को किया गया। 30 मार्च 2020 को कैसरबाग से महानगर आदि स्थानों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसमें दाल, चावल, आटा, तेल, नमक आदि जरूरी सामग्री है।

संस्था द्वारा यह बताया गया की इस प्रकार की किट का वितरण अब प्रत्येक दिन किया जाएगा। संस्था के द्वारा एक दूरभाष नंबर जारी किया गया है जिस पर फोन कर जरुरतमंद व्यक्ति अवगत कराएगा। ☎️ 9838977777, 8381845444 9839611265 पर संपर्क करें।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...