यदि आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो ये खबर आपके लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें अवकाश भी शामिल हैं। अप्रैल में प्रमुख त्योहारों में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और बिहू शामिल हैं।
भारत के विभिन्न हिस्सों में बैंक इन दिनों बंद रहेंगे। असम तीन दिन तक बिहू मनाएगा। इसके अलावा, कुछ राज्यों के कुछ बैंक उस राज्य के लिए विशिष्ट क्षेत्रीय छुट्टियों का भी पालन करेंगे। उनमें कई राज्यों में बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, हिमाचल प्रदेश में राज्य दिवस और त्रिपुरा में गरिया पूजा शामिल हैं।
यहां अप्रैल में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट :-
5 अप्रैल 2020 रविवार- वीकली ऑफ
6 अप्रैल 2020 सोमवार- महावीर जयंती
10 अप्रैल 2020 शुक्रवार- गुड फ्राइडे
11 अप्रैल 2020 शनिवार- सेकेंड सटर्डे
12 अप्रैल 2020 रविवार- वीकली ऑफ
14 अप्रैल 2020 मंगलवार- डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती
19 अप्रैल 2020 रविवार – वीकली ऑफ
25 अप्रैल 2020 शनिवार- फोर्थ सटर्डे
26 अप्रैल 2020 रविवार- वीकली ऑफ
इसके अलावा असम में 13, 14, 15 अप्रैल बीहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल डे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मणिपुर में चैरोबा/बैसाखी की वजह से 13 अप्रैल को बंद रहेंगे। त्रिपुरा में 20 अप्रैल को गरिया पूजा की वजह बैंक बंद रहेंगे। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट से मिल जाएगी।