Breaking News

कांग्रेस कार्यकर्ता मजलूमो निर्धनों की मदद को तत्पर- केएल शर्मा

रायबरेली। जनपद की सांसद एवं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जनपद में कोई भूखा न रह जाए, सभी को राशन, भोजन  प्राप्त होता रहे कि दिशा में उठाये गए कदम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में भोजन सामग्री व शहर में निसहाय गरीबों को मिले भोजन, की व्यवस्था की गई है व  जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाई जा रही राहत सामग्री व शहर में गठित टीमो द्वारा वितरित किये जा रहे भोजन पैकेटों की व्यवस्था पर पल पल नजर रखने व आने वाली समस्याओं के निराकरण का कार्य सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा कि शहर से लेकर गावों तक का एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता मजलूमो निर्धनों की मदद को तत्पर है हमारी जानकारी में आया हुआ कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी व विजय शंकर अग्निहोत्री द्वारा राहत सामग्री पहुचने वालों को क्वार्डिनेट किया जा रहा है, प्रासाशनिक दायित्वों का बखूबी निर्वाहन निर्मल शुक्ला द्वारा व शहर की दोनो टीमों को शहर अध्यक्ष सईदुल हसन व आशीष द्विवेदी द्वारा व्यक्तिगत निगरानी में संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक शहर में काशीराम कालोनी, देवानंद पुर, खोर, बहेराना, कल्लू का पुरवा, बालापुर, बरखापुर, बरवारी पुर, सूबेदार का पुरवा, बस्तेपुर, गोराबाजार, महानंदपुर, मुंशीगंज, जेल रोड, बड़ा घोसियाना, छोटा घोसियाना, सोनिया नगर, शक्ति नगर, सर्वोदय नगर, कुष्ठ आश्रम, पुलिस लाइन, मतिहा रोड, विकास नगर, गुरुनानक नगर, चिड़िया खाना, गुलाब रोड, अहियाराय पुर, डबल फाटक, अनवर नगर आदि शहरी क्षेत्रों में लगातार भोजन वितरण प्रतिदिन कराया जा रहा है व न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेसी राहत सामग्री पहुचाने तो तत्पर है। फिर भी कोई छूट रहा हो तो वो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता से संपर्क करे, राहत पहुंचेगी।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Aditya Jaiswal

Check Also

बिधूना तहसील बार चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 22 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्र हुए दाखिल

तहसील बार एसोसिएशन बिधूना में कुल 148 अधिवक्ता सदस्य बिधूना/औरैया। तहसील बार एसोसिएशन बिधूना की ...