Breaking News

पीएम मोदी की लोकप्रियता में तोड़ी हदें

बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी स्वच्छ छवि को लेकर जनता हमेशा उनके साथ है। केवल यही नहीं उनके ऊपर ऊँगली उठाने वाले का लोग विरोध करने लगते है। लेकिन हाल में बिहार के एक सांसद पीएम मोदी की ईमानदारी और स्वच्छ छवि से इस कदर प्रभावित हुए की विपक्षी उनका विरोध करने पर उतर आये। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हाथ को हम सबको मिलकर तोड़ देना चाहिए या फिर उसे काट देना चाहिए। जिस पर विपक्षी लालू प्रसाद यादव ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी नेता आखिर किस बात पर ऐसा बोल रहे है। उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके लिए वह ऐसा बोलें। हालाँकि सांसद नित्यानंद ने अपने इस बयान पर बाद में खेद भी जताया। उन्होंने दरअसल यह बयान वंशी साह के शहादत दिवस पर दिया। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में पहले जैसा विकास अब नहीं हो रहा।

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...