Breaking News

योगी सरकार निकाल रही है 5 दिवसीय गंगा यात्रा, 8 केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 27 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय गंगा यात्रा का आयोजन कर रही है. इस यात्रा में केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों के साथ ही राज्यपाल सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे. गंगा यात्रा दो रूट से निकाली जाएगी. पहला बिजनौर से कानपुर तो वहीं, दूसरा बलिया से कानपुर तक निकाली जाएगी.

बिजनौर से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा के पहले दिन 27 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहेंगे. जबकि 28 जनवरी को उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे. तीसरे दिन 29 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहेंगे. 30 जनवरी को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मौजूद रहेंगे.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय मौजूद रहेंगे. 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे. 29 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे. 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे.

गंगा यात्रा का समापन 31 जनवरी को कानपुर में होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पांच दिन चलने वाली गंगा यात्रा में सभी 27 जिलों के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एमआईटी- वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने विकसित किया IoT- सक्षम पिल डिस्पेंसर

लखनऊ। एमआईटी -वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-World Peace University) ने एक नया मॉड्यूलर (New Modular) इंटरनेट ...