Breaking News

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों ने कामयाबी हासिल करते हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली ढेर कर दिए हैं। हालांकि इस एनकाउंटर में एक पुलिस अधिकारी भी शहीद हुआ है।

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। इसमें एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर बंदूक और 2 अन्य राइफल शामिल है। घटनास्थल से गोलियां और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई हैं।

राजनांदगांव के सहायक पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल ने बताया कि चार नक्सलियों के शव और 1 एके -47 राइफल, 1 एसएलआर हथियार और दो .315 बोर राइफल बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों से ये मुठभेड़ मानपुर पुलिस थाना सीमा के तहत पारधोनी गांव के पास हुई है। इलाके में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा, ‘राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। ...