Breaking News

सोशल डिस्टेंस प्रभावित हुआ तो बंद कराए जाएंगे प्रतिष्ठान : जिलाधिकारी

सुलतानपुर। महामारी के संक्रमण रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज नगर के रोडवेज, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक घण्टा घर, गल्ला मण्डी, गन्दा नाला स्थित राम बाबू चौराहा का भ्रमण कर लाॅक डाउन के चौथे चरण की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा लाउड हेलर द्वारा जिलाधिकारी ने समस्त व्यापारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के सामान लेने आता है, तो उसकों सामान न दिया जाय और दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जाये। अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों का प्रतिष्ठान बन्द करवा दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने नगर भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा विशेष कार्य के लिये ही घर से बाहर निकलें हेतु प्रेरित करें और घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...