Breaking News

अनुष्का शर्मा को ‘पाताल लोक’ के लिए लीगल नोटिस, लगा ये आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज पाताल लोक के लिए जबरदस्त चर्चा में हैं। एक तरफ इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं शो की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा अब एक मुश्किल में घिर गई हैं। उनको इस सीरीज के लिए लीगल नोटिस भेजा गया है।

अनुष्का शर्मा पर एक वकील का आरोप है कि उन्होंने इस सीरीज में जातिवादी गाली देकर एक विशेष समुदाय का अपमान किया गया है। इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है।

दरअसल, नेशनल लॉयर गिल्ड के सदस्य वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने एक लीगल नोटिस भेजा है। 18 मई को भेजे गए इस नोटिस में आरोप है कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है।

वीरेन ने कहा है कि ‘पाताल-लोक’ के दूसरे एपिसोड में पूछताछ के दौरान लेडी पुलिस शो में मौजूद नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है। अगर केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो कोई दिक्कत नहीं थी पर इसके बाद का जो शब्द है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इस अमेजन वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा हैं, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा है। इस मामले पर अभी तक अनुष्का की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने मांग की है कि इस शब्द को म्यूट किया जाना चाहिए। इसके अलावा सबटाइटल्स को भी ब्लर किया जाना चाहिए और इसके बाद एडिट किए गए वीडियो को प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाए। इसके अलावा समुदाय ने बिना शर्त माफी और डिस्क्लेमर की भी मांग की है।

वीरेन ने एक ऑनलाइन पिटीशन भी शुरू की है। इसमें उन्होंने कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नस्लवादी हमले को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इसलिए, हम इस मामले में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

निर्माता विजय शंकर प्रसाद बहुत जल्द करेंगे धनबाद में शूटिंग

Dhanbad। फिल्म निर्माता विजय शंकर प्रसाद (Vijay Shankar Prasad) बहुत जल्द हिंदी फिल्म की शूटिंग ...