औरैया/बिधूना। नवीन बस्ती बिधूना निवासी अनिरुद्ध सेंगर ने यहीं रहने वाले अमित सेंगर उर्फ छैंया पर जबरन घर में दो दिन तक बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध नवीन बस्ती निवासी अमित सेंगर के यहां काम करने जाता था। उसने बताया कि लगभग दो साल से वो बेकरी का काम उसके कारखाने पर कर रहा था। दो साल से उसे काम के बदले पूरे मरुपये नही मिल रहे थे।
17 मई को भी वह काम पर गया था। अपनी मजदूरी के रुपये मांगने पर अमित सेंगर उर्फ छैंया ने उसको बंधक बनाकर मारपीट की औऱ कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह उसकी पत्नी उसे बचाने पहुँची, जिसने कमरे को खुलवाया और उसको लेकर कोतवाली बिधूना पहुंची।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर अपने पति को बंधक बनाकर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने कहा है कि जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उधर फरार हो रहे अमित सेंगर को पुलिस ने एरवाकटरा पर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वो अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भागने में सफल रहा। जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस लगातार प्रयासरत है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर