Breaking News

10 हजार विद्यार्थियों ने विज्ञान मंथन में लिया हिस्सा

लखनऊ। विज्ञान भारती, एनसीइआरटी, विज्ञान प्रसार के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन नामक परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 348 स्कूल व कालेजों के लगभग 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्कूली विद्यार्थियों ने आनलाइन हुए परीक्षा को अपने मोबाइल, टेबलेट और कम्प्यूटर टैब पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन का एप डाउनलोड कर परीक्षा दी। लखनऊ के नवोदय विद्यालय, डीपीएस स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, आर्मी स्कूल सहित 18 सेन्टरों पर सुबह 11 बजे से एक बजे तक विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा सम्पन्न हुई।

विज्ञान भारती लखनऊ के परीक्षा संयोजक डा. मौलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान से जोड़ना और वैज्ञानिक शोध में रूचि जगाना है। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के लिये तीन शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि तीन शिविरों में पहली जिला स्तरीय होगी। दूसरी राज्य स्तरीय होगी और इसमें भी 18 बच्चें चुने जायेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के चुने गये 18 बच्चों को बंग्लोर या नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा। जिसमें पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा। इसमें 25 हजार प्रथम, 15 हज़ार द्वितीय और 10 हजार तृतीय के लिए तय किया गया है। इसके साथ ही विजेताओं को देश के प्रमुख शोध संस्थानों का भ्रमण भी कराया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...