Breaking News

राज्य मंत्री ने किया मेले का उद्घाटन

फतेहपुर। फतेहपुर जिले के कस्बा अमौली का एतिहासिक 146 वां मेला तीन दिसम्बर से शुरू हुआ है जिसका उद्धघाटन मंत्री जय कुमार   के द्वारा किया गया। मेले को लेकर मंत्री जी कई सौगात भी दे गए कहा की यह मेला प्रतिवर्ष लगता है।लेकिन यहा कोई व्यवस्था नही है।जिसको लेकर आने वाले दिनों में अगले वर्ष तक पानी की व्यवस्था सुलभ शौचालय व पुरे मेंला ग्राउंड में लाइट लगवाने का काम करेगे।मेले की तैयारियां को कमेटी व कस्बा के जागरूक युवक के द्वारा पूर्ण किया गया। आज लंका मेला मैदान में व्यवस्था श्री राम लक्ष्मण द्वारा रावण वध लीला हेतु हुयी जहां मेला प्रबंधक ने नवयुवकों को अलग -अलग जिम्मेदारियां दी थी ।
मेले मे निकलने वाली बिभिन्न देवी देवताओं की झांकियां सजवाने से लेकर शोभायात्रा निकालने की सारी जिम्मेदारी  ग्राम प्रधान पति प्रकाश चन्द्र उर्फ बन्टू सोनकर द्वारा ली गई थी जिसको पूरे कस्बे में सफलता पूर्वक झाकिया निकाली गयी।मेला प्रबंन्धक ने बताया कि इस मेले मे समूचे प्रदेश के बिभिन्न जनपदो से दुकानदार ,सरकस , व तरह तरह के झूला आये हुए है जिन्हें सुरक्षा व अन्य सारी सुबिधायें दी जाती है । इस मेले में रावण दल के विभिन्न पुतले व देवी देवताओं की झांकियां ढोल तांसे व बैण्ड बाजे के साथ  निकाली गयी। विभिन्न प्रकार की स्वरूपों से सजी सवारियों का एवं राम रावण युद्ध का अवलोकन करने हेतु ग्रामवासियों सहित आस-पास के गांव से महिला एवं पुरुषों की भीड़ और बच्चे इस उत्सव का आनन्द लेते देखे गये।
रिपोर्ट – डॉ जितेंद्र तिवारी

 

About manage

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...