Breaking News

पीएम मोदी और सीएम योगी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर अलका लांबा पर FIR दर्ज

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में कांग्रेसनेत्री अलका लांबा पर एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. अलका लांबा के खिलाफ यह एफआईआर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा की तहरीर पर दर्ज की गई है.

प्रीति वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने 25 मई को पीएम और सीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक ट्वीट किया था. अलका लांबा के इस ट्वीट से उन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि उन्नाव के रेप कांड के दोषी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने भी अलका लांबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. ऐश्वर्या ने अलका लांबा पर भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उन्नाव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...