Breaking News

तम्बाकू मुक्त समाज के लिए काम करने वाले हुए सम्मानित

लखनऊ। ‘इंटरनेशनल नो टोबेको डे’ के अवसर पर सरल केयर फाउंडेशन ने तम्बाकू मुक्त समाज के लिए काम करने वाले अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगो को सम्मानित किया। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसीडेंट रीता सिंह ने बताया कि कोविड 19 कोरोना वायरस के कारण 31 मई “इंटरनेशनल नो टोबोको डे” के अवसर पर सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन नही हो पा रहा। इस वजह तंबाकू मुक्त समाज की स्थापना में जुड़े समाज के प्रमुख लोगो के सम्मान कार्यक्रम का ऑन लाइन आयोजन करना पड़ा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता सिंह ने वीडियो मैसेज के द्वारा सभी सम्मानित लोंगो के नामों की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान और बीएसएसआईटीएम के चैयरमैन आंनद शेखर सिंह उपस्थित रहे। सरल केयर द्वारा सम्मानित लोगो मे एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, बाबू सुंदर सिंह इंसीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, वागा सुपरस्पेशयलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर पल्लवी सिंह, अध्य्क्ष नया सवेरा गाजियाबाद डॉक्टर कमलेश भारद्वाज, दिल्ली के पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, मुरादाबाद से समाजसेवी आरती गुप्ता, समाधान की डायरेक्टर डॉक्टर मधु पाठक, प्रिंसिपल/ लोक कलाकार कुसुम वर्मा, बाराबंकी से समाजसेवी शैलेंद्र श्रीवास्तव, डेंटिस्ट डॉक्टर हिमांगी दुबे, डॉक्टर दीप्ति भल्ला, डॉक्टर मृणालिनी शाही, डॉक्टर अर्पिता आनंद, मनोवैज्ञानिक डॉक्टर नेहा आनंद, पत्रकार सुकीर्ति दीक्षित, समाजसेवी संजीव दीक्षित, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, विनायक पांडेय, शिक्षक आईपी सिंह, रजनी दीक्षित, इंजीनियर हया फातिमा और पंकज अस्थाना शामिल थे।

सरल केयर फाउंडेशन में नशा मुक्त समाज के अभियान में तंबाकू से होने वाले नुकसान के विभिन्न पहलुओं पर जानकरी देने के लिए डॉक्टर दीप्ति भल्ला, डॉक्टर अर्पिता आनंद, डॉक्टर हिमांगी दुबे और डॉक्टर मृणालिनी शाही का एक्सपर्ट पैनल बनाया था जिंसमे वीडियो के जरिये तंबाकू के कुप्रभावो की जानकारी लोगो को दी गई। सरल केयर फाउंडेशन ने जागरूकता के लिए ऑन लाइन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिंसमे 300 से अधिक लोगो ने अपना समर्थन दिया।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...