Breaking News

भाकियू भानु गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष बने गौरव वर्मा

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट (भाकियू भानु गुट) ने आज गौरव वर्मा को सदस्यता दिलाते हुये प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ युवा नेता मोहित मिश्रा को भी यूनियन की सदस्यता दिलायी गयी।

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने आशीष तिवारी

आज यहां बख्शी का तालाब स्थित ग्राम पलिया में आयेजित कार्यक्रम में यूृनियन की आयोजित किये गये सदस्यता समारोह में प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा ने गौरव वर्मा और मोहित मिश्रा को सदस्यता दिलायी। इस मौके पर काफी संख्या में यूनियन से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद थे।

ज्ञातव्य हो कि गौरव वर्मा वर्तमान महन्त अवैद्यनाथ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। वहीं मोहित मिश्रा भी महन्त अवैद्यनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी और लखनऊ नगर निगम के अन्तर्गत बशीरत गंज गणेशगंज वार्ड से पार्षद चुनाव के लिये मैदान में है। इस मौके पर गौरव वर्मा ने कहा कि प्रदेश में किसानों के हितों की रक्षा के लिये मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जायेगी।

About Samar Saleel

Check Also

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने कश्मीर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालने पर हुई चर्चा

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में ...