गुजरात के दहेज स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने के बाद तेजी से आग लग गई है. इसमें 40 लोग झुलस गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये विस्फोट दहेज के इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ है.
मौके पर 10 दमकल की गाडिय़ां पहुंच चुकी हैं और आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है. चूंकि यह कैमिकल जहरीली आग है, इसलिए इससे लोगों को समस्या हो सकती है. मौजूदा स्थल पर आग और धुएं का बड़ा गुबार देखा जा सकता है.
बताया जा रहा है एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में ये भीषण आग लगने से विस्फोट हुआ. जिसमें लगभग 35-40 श्रमिकों के जलने और घायल होने की खबर मिल रही है. घायल हुए लोगों को भरूच अस्पताल में ले जाया गया है और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्योंकि आग फैक्ट्री में लगी है इसलिए आसपास के दो गांवों के निवासियों को वहां से हटा दिया गया है.