Breaking News

नवाजुद्दीन की भतीजी ने चाचा पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पत्नी बोली, ‘अभी बहुत कुछ आना बाकी है’

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने एक शख्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी पहचान उन्होंने अपने चाचा के रूप में की है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पीड़िता के एक बयान के हवाले से कहा, “मैंने अपने चाचा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

यह घटना उस वक्त की है, जब मैं नौ साल की थी। मेरे माता-पिता का तलाक तब हुआ था, जब मैं दो साल की थी। पापा ने इसके बाद दूसरी शादी की, जिसके चलते मुझे अपनी सौतेली मां के साथ रहना पड़ा। मुझे बहुत परेशान किया गया। बचपन के उस दौर में मेरे लिए कुछ भी समझ पाना मुमकिन नहीं था, लेकिन जब मैं बड़ी हुई, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे चाचा ने मेरे साथ कुछ गलत किया था। उन्होंने मुझे गलत ढंग से छुआ था।”

https://twitter.com/ASiddiqui2020/status/1267909653431640064

प्रकाशन के मुताबिक, शिकायत दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इस खबर के लिंक को साझा करते हुए नवाज को तलाक के लिए अर्जी भेज चुकीं पत्नी आलिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “अभी कई चीजों का खुलासा होना है।”

आलिया ने ट्वीट किया, “यह तो महज शुरूआत है। मुझे पहले से ही इतना समर्थन देने के लिए ईश्वर का शुक्रिया। कई और खुलासे होंगे, जिससे दुनिया चौंक जाएगी। मैं इकलौती नहीं हूं, जिसने चुपचाप रहकर काफी कुछ झेला है। देखते हैं कि पैसे से कितना सच खरीदा जा सकता है और कितने लोगों को रिश्वत दी जाएगी।”

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...