Breaking News

सरकार ने लगाया फाइल-शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer पर बैन

लोकप्रिय फाइल-शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर पर भारत सरकार के टेलीकम्युनिकशन विभाग ने बैन लगा दिया है. इस बात की जानकारी मुबंई मिरर की एक रिपोर्ट से मिली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वीट्रांसफर को बंद करने की वजह सार्वजानिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया गया है.

देशभर के सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को टेलीकॉम विभाग ने 18 मई को नोटिस जारी कर वीट्रांसफर को बैन करने का आदेश दिया था. हालांकि, वीट्रांसफर की साइट अभी भी एयरटेल के नेटवर्क पर आसानी से खुल रही है.

वीट्रांसफर एक मैसेंजर सेवा है. इसके जरिए आप आसानी से 2 जीबी तक की फाइल किसी को भी भेज सकते हैं. लॉकडाउन के दौरान इसका इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अवध विवि में छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

• पर्सनालिटी डेवलपमेंट आत्मविश्वास को मजबूत करता है-घनश्याम सिंह अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ...