Breaking News

पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिग प्रतियोगिता

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरल केयर फाउंडेशन द्वारा “पर्यावरण संरक्षण पेंटिग प्रतियोगिता” का ऑन लाइन आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों के लिए अलग अलग 3 वर्ग बनाये गए थे। पहला वर्ग कक्षा 2 तक के बच्चों का था। दूसरा वर्ग कक्षा 5 और तीसरा वर्ग कक्षा 8 तक के बच्चो का रखा गया था। मुख्य अतिथि के रूप में पायोनियर इंटर कालेज की प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने बच्चो के पुरस्कार की घोषणा की और बच्चो को शुभकामनाएं दी।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया “प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिग बना कर भेजना था।”

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रमाणपत्र हासिल करने वाले कक्षा 2 तक बच्चों वाले ग्रुप से कृष्णा मजूमदार, वनिशा शुक्ला, आदिविका रस्तोगी, अनिका रस्तोगी, तेजस रस्तोगी, अर्जुन मजूमदार, दिव्यांश तिवारी और स्वरा त्रिपाठी कक्षा 5 तक वाले ग्रुप से भव्या शर्मा, रुद्र सिंह, पर्निका श्रीवास्तव और अंशिका ठाकुर, कक्षा 8 तक वाले ग्रुप के बच्चो में धानवी रस्तोगी, रिदा फातिमा, विज्जवल वर्मा, वैष्णवी शुक्ला और अतुल्य राय प्रमुख रहे।

About Samar Saleel

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बरेली रीजन की 430 रोडवेज बसें, संचालन की तैयारियां शुरू

बरेली। जनवरी और फरवरी में आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए बरेली रीजन की ...