Breaking News

“ऑपरेशन मुस्कान” ने कराई आठ साल के मासूम की सकुशल घर वापसी

औरैया। बीती रात करीब 8:30 बजे एक महिला ने पुलिस को अपने बेटे का अपहरण किये जाने की सूचना दी। इस सूचना पर थाना दिबियापुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक मूलेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर ने पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया के कुशल निर्देशन में खोए-पाए बच्चों की बरामदगी के संबंध में चलाएं जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

महज 30 मिनट में पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद बच्चे को सकुशल बेला रोड दिबियापुर से बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि वो अपनी मां के साथ बाजार आया हुआ था। बाजार में अचानक अपनी मां से बिछड़ गया और रास्ता भटक कर दिबियापुर रोड पर चला गया था। बच्चे की मां ने बताया कि अचानक बच्चा बिछड़ जाने से वो घबरा गई और पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना दे दी। बच्चे की मां ने दिबियापुर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि यदि आप लोग समय पर कार्यवाई नहीं करते तो उनके बेटे अंश (8) के साथ कुछ भी अनहोनी घट सकती थी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

खासी मशक्कत से तीन हफ्ते बाद पकड़ में आया मगरमच्छ, बेतवा व यमुना नदी के संगम में छोड़ा जाएगा

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर विकासखंड के पौथिया गांव में तीन सप्ताह से भय का कारण बने ...