दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन का भारत ने 1—0 से सीरीज जीत ली। भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा। धनंजय डी सिल्वा और पहला मैच खेल रहे रोशेन सिल्वा की शानदार संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर श्रीलंकाई टीम ने बुधवार को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। इसके साथ भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। कोलकाता में खेला गया पहला मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी। जबकि श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 373 रन बनाये थे। भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 246 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका के सामने 410 रन बनाये थे।
Tags 1-0 win series 536 runs draw first innings India kolkata last Test match Match played Sri Lanka team struggling innings Success third third test draw
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...