Breaking News

मुझे गुंडा बताने वाले पहले खुद पर दर्ज FIR की कॉपी देखें : अखिलेश

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रामभुआल निषाद के समर्थन में चिलुआताल और सहजनवां में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होने भीषण गर्मी में भी हजारों लोगों की उपस्थिति पर आभार जताते हुए कहा कि माताओं, बहनो और युवाओं के उत्साह से विश्वास हो रहा है कि गठबन्धन प्रत्याशी को भारी जीत मिलेगी।

भाजपा को हराकर जो संदेश दिया

अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि गठबन्धन न होते हुए भी गोरखपुर के मतदाताओं ने पिछले उपचुनावों में भाजपा को हराकर जो संदेश दिया था उसे फिर दुहराएगें। इससे हमारा और मायावती जी का सम्मान बढ़ा था। कोई सोच नहीं सकता था कि मुख्यमंत्री जी को उसी के घर में हरा देगें। श्री यादव ने कल प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री के इस बयान पर कि समाजवादी पार्टी कहीं-कही दूसरे दलों की मदद कर रही है का कड़ाई से खंडन करते हुए कहा कि भाजपाई और कांग्रेसी भी ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होने कहा कि सपा-बसपा का गठबन्धन मजबूत है। हम एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं। उन्होने जनता से कहा कि वह झूठे प्रचार और अफवाहों पर ध्यान न दें।

बिहार के एक अपराधी को अपनी पार्टी में

श्री यादव ने कहाकि भाजपा सरकार ने दिल्ली से लेकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया। अब जनता ने उत्तर प्रदेश को भाजपा से स्वच्छ करने का काम कर दिखाया है। अब छठवें, सातवे चरण के मतदान में तो भाजपा का कहीं खाता भी नही खुलेगा, सर्वत्र गठबन्धन का ही जोर है। उन्होने कहा हमें गुंडो का सरताज बताया गया है। बेहतर होता मुख्यमंत्री जी अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की कापियां देख लेते, उनके डिप्टी सीएम पर भी तमाम मुकदमे दर्ज है। अभी बिहार के एक अपराधी को उन्होने अपनी पार्टी में शामिल किया है।

चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आतंकवाद पर बोलते हैं पर जो सरकार सांड से सुरक्षा नहीं कर पा रही है वह आतंकवाद से क्या सुरक्षा करेगी। भाजपा सरकार तो एक बर्खास्त जवान से घबरा गई है। उन्होने कहा कि अकेले चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा साथ में ठोको नीति वाले को भी हटाना है। श्री यादव ने कहाकि विकास के काम समाजवादियों ने किए भाजपा सरकार ने उन्हें रोकने का काम किया है। भर्ती को आसान बनाया था। बड़ी सड़क बने, बड़े अस्पताल बने, बड़े कालेज थे समाजवादियों का यही सपना है। हमने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी। 500 बेड के अस्पताल का काम रोक दिया गया। हमने लैपटाप बांटे, गरीबो के लिए पेंशन की व्यवस्था की फिर सरकार बनने पर हम 3000 रूपए देगे। बाबा मुख्यमंत्री कहते है मेट्रो लेकर आएगें लेकिन बताओं कहां से लेकर आएंगे?

प्रधानमंत्री ने देश को बांटने का काम किया

अखिलेश यादव ने कहाकि किसानों की आय दुगुनी नही हुई। नौजवानों को नौकरी नहीं मिली। नोटबंदी से आतंकवाद, कालाधन, भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा झूठा साबित हो गया है। जीएसटी ने व्यापार की कमर तोड़ दी है। भाजपा वालो ने भ्रष्टाचार करके ऐसे शौचालय बनाए कि उनमें पानी नहीं है। श्री यादव ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मैगजीन ‘टाइम्स‘ ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने देश को बांटने का काम किया है भाजपा की नींव नफरत और झूठ पर टिकी है। इस बार महागठबन्धन ने तय किया है कि वह इनकी नींव हिलाकर रख देगी। भारत पर पांच साल में कर्ज दोगुना हो गया है। पहले 35 लाख करोड़ था अब विगत पांच वर्ष में 70 लाख करोड़ हो गया है।

पकौड़े बेचने से पहले चायवाला

श्री यादव ने कहाकि हमने 108,102 एम्बूलेंस की व्यवस्था की वो बर्बाद कर दी। पुलिस को 100 नंबर की सेवा दी वह भी बर्बाद हो गई। नौकरी मांगने पर भाजपा सरकार लाठी चलाती है। नौजवानों से कहा जाता है कि पकौड़े बेचने से पहले वह चाय वाला बने फिर चौकीदार बन गए। इस नए चैकीदार की चैकी छीन लेने का यही समय है। भाजपाई नया भारत की बात करते हैं,हम नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनाने की बात करते है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...