Breaking News

लगातार तेरहवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अब तक सात रुपये से अधिक की वृद्धि

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 13वें दिन बढ़ोत्तरी हुई. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 77 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया.

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सात जून से लगातार बढ़ रहे हैं. इन 13 दिनों में पेट्रोल 7.11 रुपये यानी 9.98 प्रतिशत और डीजल 7.67 रुपये यानी 11.05 प्रतिशत महंगा हो चुका है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 56 पैसे बढ़कर 78.37 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो 7 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है. वहीं डीजल के मूल्य में 63 पैसे की वृद्धि के साथ यह पहली बार 77 रुपये के पार 77.06 रुपये प्रति लीटर हुआ.

पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 54 पैसे बढ़कर 80.13 रुपये, मुंबई में 55 पैसे बढ़कर 85.21 रुपये और चेन्नई में 50 पैसे बढ़कर 81.82 रुपये प्रति लीटर रही. डीजल कोलकाता में 57 पैसे महंगा होकर 72.53 रुपये, मुंबई में 60 पैसे महंगा होकर 75.53 रुपये और चेन्नई में 54 पैसे की वृद्धि के साथ 74.77 रुपये प्रति लीटर बिका.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...