नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में सोते समय मां और बेटी की नाबालिग ने हत्या कर दी। दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की। गौतमबुद्धनगर के SSP लव कुमार के अनुसार नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सबसे पहले सो रही अपनी मां को बैट से मार डाला। इसके बाद उसने मां की मौत को सुनिश्चित करने के लिए उनके जिस्म में घर में इस्तेमाल होने वाली कैंची घोंपी। वह इतने पर ही नहीं रुका और पिज्जा कटर से भी लाश पर कई वार कर दिया। उसके बाद उसे लगा कि बहन जाग गई है तो उसने उसे भी बेरहमी से मार डाला। पुलिस का कहना है कि मां-बेटी की हत्या के बाद से ही लापता होने से नाबालिग बेटा पहले से ही शक के घेरे में आ गया था। पुलिस ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज से गुत्थी सुलझ गई थी। जिसमें आरोपी बेटा आखिरी बार दिखा था। पहले रात 8 बजकर 16 मिनट पर मां और बहन के साथ बाजार से घर आते हुए लिफ्ट के अंदर दिखा। इसके बाद रात 11 बजकर 15 मिनट पर उसी लिफ्ट से घर से बाहर जाते हुए दिखा, लेकिन उसके कपड़े बदले हुए थे। उसने अपने पीछे बैग और हाथ में मोबाइल फोन ले रखा था। इन्हीं तीन घंटों के अंदर मां-बेटी की हत्या की गई।
पुलिस को लड़के ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह घर से 1.5 लाख रुपए लेकर गया था, लेकिन रुपये ट्रेन में बैग समेत चोरी हो गए। पुलिस ने बताया कि बच्चे की उसके मोबाइल के आधार पर लास्ट लोकेशन पहाड़गंज थी। पहाड़गंज से फिर वह ट्रेन पकड़कर मुगलसराय चला गया। वहां से उसने शुक्रवार की सुबह किसी के फोन से अपने पिता को फोन किया। पिता ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एक पुलिस टीम फौरन हवाई जहाज से वाराणसी के लिए रवाना हुई। शुक्रवार की दोपहर को बच्चे ने किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से दोबारा अपने पिता को कॉल किया। जिस नंबर से फोन किया उस पर पुलिस ने कॉल कर फोन के मालिक को बताया कि इस लड़के की तलाश की जा रही है, उस पर नजर रखें और पुलिस को लोकेशन बताएं। उस व्यक्ति की मदद से नोएडा पुलिस ने बच्चे को दशाश्वमेध घाट के पास घूमते हुए पकड़ लिया। बच्चे के पास से पुलिस ने मृतका अंजली का मोबाइल भी बरामद कर लिया। पकड़ में आने के बाद जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने अपनी मां और बहन के कत्ल की बात कबूल कर ली।
Tags CCTV daughter Footage Gaur City Gautam Buddha Nagar Greater Noida Inquiries killed Lift Love Kumar Minor Mobile mother murders Paharganj Pizza Cutter police Scissor Snuff Sleeping SSP Uttar Pradesh
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...