लखनऊ- राजधानी मे नगर निगम व एलडीए की सरपरस्ती के वजह से पार्क व सार्वजनिक स्थलों की स्थिति बद से बदतर है । आलम यह की है स्थानीय निवासियों को किसी भी सार्वजनिक आयोजन मे चंदा लगाकर मानना पड़ता है । ऐसा ही एक नज़ारा अमीनाबाद स्थित ऐतिहासिक रामप्रसाद पार्क में देखने को मिला जहां हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 जनवरी को झंडा रोहण किया गया।ख़ास बात यह है कि इस बेजान पड़ी पार्क को साफ़ सुथरा और सजाने का कार्य यहाँ के मौजूद बुजुर्गों ने अपना पैसा लगाकर किया।समिति द्वारा पूजा पाठ कर बेतरतीब तरीके से इधर उधर फेंकी जगहों पर मूर्तियों आदि को साफ़ सफाई कर भूमि विसर्जन किया जाता है किसी भी धर्म की बेटियों की शादी में मदद की जाती है,गरीबों लाचारों के इलाज में भी सहयोग कर अपने शहर का नाम रोशन कर रहे सुरेंद्र चौधरी,मो अहमद,विजय श्रीवास्तव,अशोक शरण,शाहरुख खानज्ञानेंद्र शर्मा,मो उमर, मनीष गुप्ता,पवन गुप्ता,शरफुद्दीन व अन्य सदस्यों की हिम्मत और हौसले,सच्ची देश भक्ति को सम्मान तो दूर आज तक कोई अधिकारीगण मिलने तक नही आया।जबकि हर वर्ष की भांति झंडा रोहण के दिन बच्चों को उपहार भी देकर सम्मानित करतें है।प्रोग्राम में अलीशा नामक बच्ची ने तोतली जुबान से जनगणमन सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया ।
Tags republic day
Check Also
सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...