Breaking News

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछला, चांदी के दाम में 1408 रुपये प्रति किग्रा की वृद्धि

मंगलवार को देश में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में 119 रुपये का उछाल आया. वहीं औद्योगिक मांग में इजाफे से चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई. एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,408 रुपये बढ़ गया.

दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 119 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 49,306  रुपये के स्तर पर आ गया है. इसके पहले सोमवार को सोने की कीमतों में 26 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दजज़् की गई थी.

हालांकि सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी रही. औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी से दिल्ली सराफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी 1,408 रुपये उछलकर 49,483 रुपये हो गयी. सोमवार को चांदी का कारोबार सपाट रहा. चांदी का भाव  48,075 रुपये प्रति किलोग्राम ही रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,773 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 17.86 डॉलर प्रति औंस रहा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...