Breaking News

बच्चे के लिए तेंदुए से भिड़ गया पिता

बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता अपने बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया और मौत के मुंह में जा रहे अपने बच्चे को बचा लिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयूपुरवा पोस्ट रेहुआ मंजूर निवासी कुनउ 35 पुत्र गोमती बीती रात घर में खाना खाकर अपने बेटे के साथ सोए हुए थे। परिजनों के मुताबिक रात लगभग 12 बजे घर में तेंदुआ घुस आया। तेदुआ सीधे सो रहे एक वर्षीय मासूम की ओर बढ़ रहा था कि तभी कुनउ उठ पड़े और बेटे की ओर जा रहे तेदुए को हाका लगाने लगे। लेकिन तेदुआ चारपाई पर सो रहे मासूम की ओर बढता जा रहा था बेटे की जान को खतरें में देख पिता तेदुआ को भगाने के लिए उसके आगे आ गया।
15 मिनट तक चला संघर्ष:-
अपने आगे इंसान को देख तेदुआ हमलावर हो गया। युवक और तेदुए का संघर्ष घर में लगभग 15 मिनट तक चलता रहा। तेदुआ अपनी हार मानने को तैयार नही था। तब तक युवक को कई बार चेहरे पर तेदुए ने हमला कर चुका था। घर में मौजूद सभी परिजन मिलकर हांका लगाए तब जाकर तेदुआ घर से भागा। परिजनों ने घटना की सूचना वन विभाग को देते हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया। जहां पर युवक का उपचार शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में मौजूद वन विभाग के दीपक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग जिला अस्पताल पहुचे है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। डीएफओ से बात करके घायल युवक को मुआवजा दिया जाएगा।
रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन में एसी श्रेणी की सीटें फुल, स्लीपर में मिल रहे कन्फर्म टिकट

सप्ताह में एक दिन बरेली से मुंबई वाली 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 22976 रामनगर ...