Breaking News

5 कैमरे के साथ इनफिनिक्स ने लांच किया इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो

इनफिनिक्स के बजट स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो को आज (15 जुलाई) फ्लैश सेल में खरीदा जा सकता है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. सबसे अच्छी बात ये है कि फोन में धांसू कैमरा और बैटरी होने के बावजूद फोन की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. फोन की खरीद पर फ्लिपकारर्ट ऑफर्स भी दे रहा है, जिसे अप्लाई करने के बाद ये फोन आपको और सस्ते में मिल जाएगा. आइए जानते हैं इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो के  बारे में सबकुछ…

फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो के खरीद पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट का इस्तेमाल करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा. साथ ही रूपे डेबिट कार्ड के तहत फोन पर पहले प्रीपेड ट्रांसैक्शन पर फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Infinix Hot 9 Pro में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है.ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. फोन में 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहक इस फोन को ओशियन वेव और वॉयलेट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

कैमरे की बात करें तो यूज़र्स के लिए इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा और लो-लाइट कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यानी कि ग्राहकों को इस 10 हज़ार से कम वाले फोन में कुल 5 कैमरे मिल रहे हैं.

पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, माइक्रो USB पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...