Breaking News

लॉकडाउन के उल्लंघन में 274 वाहनों का हुआ चालान, 41,650 रूपया जुर्माना वसूला

औरैया। जिले में लागू 55 घंटे के लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध रविवार को चलाये गये अभियान में 274 वाहनों के चलान समेत 313 व्यक्तियों से 41,650 रूपया जुर्माना वसूल किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर जनपद में आज उ.प्र. सरकार द्वारा घोषित 55 घंटे के लाकडाउन एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न चैराहों, बाजारों आदि में पैदल गस्त कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान 218 दो पहिया वाहनो व 56 चार पहिया वाहनों का चालान करने के अलावा बिना मास्क लगाये घूमने वाले 313 व्यक्तियों से 41,650 रूपया जुर्माने के रूप में वसूल किए गये हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...