कानपुर देहात/भोंगनीपुर। पिछले 12 दिनों पूर्व अपहृत व्यापारी की बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस ने अपहृत व्यापारी बृजेश पाल की लाश देेेवराहट स्थित एक कुएं से बरमाद किया है।
जानकारी के मुताबिक भोगनीपुर थाना अंतर्गत चौरा गांव निवासी व्यापारी बृजेश पाल का करीब 12 दिन पहले बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और उन्हें छोड़ने के बदले में 20 लाख की फिरौती मांगी थी।
अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर फिरौती की रकम का इंतजाम एक सप्ताह के अंदर करने की बात कही था। घटना की जांच में जुटी कानपुर देहात पुलिस एक सप्ताह बाद भी अपहृत व्यापारी का पता लगाकर उनकी सकुशल बरामदगी में नाकाम रही। जिसके बाद आज देेेवराहट स्थित एक कुएं से व्यापारी की लाश मिल गयी। व्यापारी की हत्या किए जाने की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह