Breaking News

करोडों की ठगी करने वाले जालसाज गिरफ्तार, लाइक्स और क्लिक के जरिए फंसाता था लोगों को अपने जाल में

फ़िरोजाबाद। पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को अरेस्ट किया है जो विभिन्न राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाकर ऑनलाइन ठगी करता था वह कई फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। विभिन्न राज्यों में उसने हजारोें करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है।

क्या था पूरा मामला

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड निवासी पवन कुमार ने ठगी करने के मामले में आरोपी पे वे आईटी सॉल्युशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अमित सक्सेना पुत्र विजयवीर सक्सेना निवासी शिवकुटी रानीबाग कॉलोनी धामपुर बिजनौर हाल निवासी सेक्टर 93 नोएडा के विरुद्ध 2017 में फिरोजाबाद के थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया था।

इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। अब आकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी छह फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बना बैठा था। उसके विरुद्ध 11 मुकदमे हरियाणा, आगरा, बिजनौर, लखनऊ, नोएडा में चल रहे हैं।

रिपोर्ट-अरविंद शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...