Breaking News

जारी है सोने के दाम में बढ़ोत्तरी, 55 हजार के उच्चतम स्तर पर पहुंचे भाव

सोने के दाम में आज फिर उछाल देखने को मिल रहा है. सोना 260 रुपये की छलांग लगाकर 55049 रुपये के स्तर पर खुला, जो पिछले हफ्ते शुक्रवार को 54,789 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सुबह कारोबार शुरूआत में ही एक ऐसा भी समय आया जब सोने ने 55,080 रुपये का उच्चतम स्तर और 54,978 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ.

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 75 रुपये की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 75 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 16,468 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,072.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. पिछले 16 दिनों से लगातार सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में सराफा बाजार में यह 57 हजार के स्तर को पार कर चुका है.

वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2000 डॉलर को पार कर लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है. चांदी की कीमत 77 हजार पार कर बहुत तेजी से 80 हजार की ओर बढ़ रही है. एक्सपट्र्स का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रिकार्ड बनाएगा. इसकी पूरी संभावना है कि सोना 70 हजार के स्तर को दिवाली तक छू जाए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्क का दावा- जेफ बेजोस को उम्मीद थी की ट्रंप चुनाव हारेंगे; अमेजन संस्थापक बोले- 100 फीसदी सच नहीं

जेफ बेजोस और अरबपति एलन मस्क के बीच तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, मस्क ...