कानपुर। जनपद के पनकी इलाके में पुलिस द्वारा बेवजह लोगों को मास्क लगाने के नाम पर उनका चालान काटने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक पनकी क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र सिंह आज सुबह करीब सात बजे एटीएम से रुपये निकालने जा रहे थे, तभी रतनपुर और गांगगज के बीच गली में चेकिंग कर रहे दरोगा ने उन्हें रोककर उनका मास्क ना लगाने को लेकर कल (15 अगस्त) की तारीख का चालान काट दिया। जबकि उन्होंने मास्क लगा रखा था।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा महज खानपूर्ति के नाम पर बेवजह लोगों का चालान काटकर उनका शोषण किया जा रहा। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपी दरोगा ने उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही बंद करने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने इस तरह से मास्क के नाम पर बेवजह लोगों को प्रताड़ित किये जाने का विरोध करते हुए आईजी मोहित अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर से मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह