बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक डाक्टर ने अबोध बच्चे की जिंदगी ही नर्क बना दी। डाक्टर के ऊपर निजी नर्सिंगहोम में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के सिर के फोड़े की जगह हर्निया का आपरेशन करने का घोर आरोप लगा है। जिसके परिजनों के विरोध करने के बाद बच्चे के सिर में फोड़े का आपरेशन किया गया। जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी की है।
दरअसल बहराइच जिले के कैसरगंज अंतर्गत कुंडासर निवासी धीरेन्द्र सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र के सिर में एक फोड़ा था। जिसका इलाज जनपद के एक बाल रोग विशेषज्ञ से करवाया जा रहा था। जिसके लिए पहले तो डाक्टर ने फोड़ा सूखने की दवा दी थी, लेकिन जब फोड़ा नही ठीक हुआ तो इसे पुलिस लाइन स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम रेफर कर दिया। जहां बच्चे की सभी जाँच कर बच्चे को आपरेशन थियेटर के अन्दर ले जाया गया। लगभग एक घंटे के बाद बच्चे को आपरेशन ओटी से बाहर निकला गया तो बच्चे के परिजनों के होश उड़ गये। उन्होंने देखा की बच्चे के सर का फोड़ा वैसे ही है और बच्चे के पेट का आपरेशन कर दिया गया है। बच्चे के पेट में बंधी पट्टी देख बच्चे की मां शोर मचाने लगी और परिवार के लोगों ने भागकर डाक्टर से पेट के आपरेशन किये जाने का कारण पूछा तो डाक्टर ने कहां गलती से फ़ोडे की जगह हर्निया का आपरेशन हो गया है और उसके बाद बच्चे को पुन: आपरेशन ओटी में ले जाकर फ़ोडे का भी आपरेशन कर दिया।
Tags angry family Bahraich boil medicine chief minister Dhindendra Singh District Magistrate Doctor hernia kaiserganj kundasar mother noise operation Operation Theater ot pediatrician police line Prime Minister private nursinghome senses fly stomach in place of head
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...