Breaking News

पिकप ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को कुचला

मनकापुर/गोंडा। मसकनवा रोड पर सड़क के किनारे काम कर रहे मजदूरों को एक पिकप रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमे से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने पिकप को गड्ढे से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह गड़रही गांव के पास सड़क किनारे एक कंपनी के मजदूर काम कर रहे थे। ठंड से बचने के लिए कुछ मजदूर अलावा ताप रहे थे इसी दौरान सभी अनियंत्रित पिकप की चपेट में आ गये। पिकप इनको रौंदते हुए गड्ढे में पलट गई। हादसे में तीन मजदूर गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची यूपी डायल 100 व मसकनवा चौकी पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मसक्कत के बाद दबे लोगों को निकाला। घटनास्थल पर मौजूद मसकनवा चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी मनकापुर भिजवाया। यहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल मजदूरों की पहचान बिहार के संजय,राजकिशोर व गड़रही के संतोष के रूप में हुयी है।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी विभागों में सीधी भर्ती पर मंथन करेगी संसदीय समिति, विरोध के बाद वापस खींचने पड़े थे कदम

नई दिल्ली। सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री यानी सीधी ...