Breaking News

बच्चों का निशुल्क ड्रेस व मास्क वितरण समारोह सम्पन्न

महराजगंज/रायबरेली। बच्चे शिक्षित हो, संस्कारिक हो, आगे चलकर वह राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बने, इससे एक स्वस्थ समाज के साथ-साथ मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि, वह अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। यह उद्गार भाजपा के बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में बच्चों को निशुल्क ड्रेस व मास्क वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किए हैं।

इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजकों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्राथमिक विद्यालय महराजगंज और पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के केवल पांच पांच छात्र छात्राओं को बुलाकर विधायक तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू द्वारा ड्रेस वितरित कराया गया। इसी क्रम में बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इससे देश के भावी कर्णधारों को एक नई दिशा मिलेगी, और ऐसी शिक्षा व्यवस्था लागू हो जाएगी कि, जो न केवल रोजगार परक होगी, बल्कि प्रतिभाओं को उनकी क्षमता के अनुसार सजाने और संवारने का मौका मिलेगा।

इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने महराजगंज के तीनों विद्यालयों में की जा रही ड्रेस वितरण को बच्चों के लिए एक अच्छा कार्य बताया है, और शिक्षकों से अपील की है कि, सरकार की इस योजना का लाभ हर छात्र छात्रा तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि, अभी तो विद्यालयों को बंद कर रखा गया है। लेकिन जब प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण कार्य शुरू किए जाने को हरी झंडी दी जाएगी, तब अभिभावकों को चाहिए कि, वह अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें।

उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत का स्वागत करते हुए कहा कि, जब से वह विधायक बने हैं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है, तथा बछरावां क्षेत्र का चौमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका, दयाशंकर सिंह पूर्व शिक्षक, दशरथ कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, शिव शंकर सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, संजय कनौजिया महामंत्री, मधुकर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...