लखनऊ। उम्मीद संस्था ने औरैया जिले की सुरक्षा को लेकर अपने नवीन कार्यालय का 20 दिसम्बर को शुभारंभ कर दिया। जिसमें लखनऊ से संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह मान, रमेश चंद्र वर्मा (उम्मीद प्रभारी) एवं अभिरक्षक राजपाल(कार्यकर्ता) मौजूद रहे। औरैया जिले की बागडोर रोहित कुमार को दी गयी है, जो कि एक क्षेत्रीय समाज सेवी है। कार्यक्रम में दिबियापुर के बहुत से सम्मानित लोगों ने अपनी सहभागिता दी। जिसमें जितेंद्र बाजपेई, कन्हैया सोनी, आशिक, अजय, आकाश, मुख्तार खान, मुफ़रियाद, राहुल, अमीर, गौरव यादव, मोहित कुमार, सलमान, मो आसिफ, सलमान, मो सलीम, मुकेश कुमार राणा, चंद्रभान, ज्ञानप्रकाश, तेज प्रताप सिंह, राजेश दयाल, सलीम, सुधीर सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमित शुक्ल, आदि ने अपनी सहभागिता निभाई। उम्मीद संस्थापक बलबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही सुरक्षा बैठकों का आयोजन औरैया जिले के बिदियापुर क्षेत्र में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों और प्रशासन के सहयोग से बिदियापुर क्षेत्र को सुरक्षित शहर बनाया जा सकेगा।
Tags Ajay Akash Amir Amit Shukla Ashiq Auraiya Balbir singh Balbir Singh Mann Chandrabhan Dibiyapur Gaurav Yadav hopeful institution Jitendra Bajpai Jnan Prakash Kanhaiya Soni Launch Mo Asif Mo Salim Mohit Kumar Mufriyad Mukesh Kumar Rana Mukhtar Khan new office Rahul Rajesh Dayal Rajpal Ramesh Chandra Verma Rohit Kumar Salim salman security Shailendra Pratap Singh Sudhir Singh Tej Pratap Singh
Check Also
मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू
इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...