लखनऊ- राजधानी के कृष्णा नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर शाम एक महिला से मोटरसाइकिल सवार बदमशों ने चेन लूट कर फरार हो गए । महिना ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को थाने जाकर तहरीर देने की नसीहत देकर चली गयी | वहीँ स्थानीय पुलिस रविवार देर शाम तक घटना को छुपाने में जुटी रही और मामले को दर्ज करने में कतराती रही |
सेना में सूबेदार के पद पर जबलपुर में तैनात नौशाद अहमद का परिवार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एलडीए कालोनी के मकान संख्या एसएस 2 -614 ,सेक्टर डी- 1 में रहता है | नौशाद अहमद एक हफ्ते पूर्व 15 दिन का अवकाश लेकर छुट्टी बिताने अपने घर आये है | शनिवार दोपहर नौशाद की पत्नी शबनम पति को घर पर रोककर सेक्टर -एफ स्थित मकान संख्या 275 में अपनी माँ से मिलने गयी और शाम लगभग 4 बजे मायके से वापस आते समय पराग ऑटो स्टैंड पर टैम्पो से उतरकर पैदल ही अपने घर जा रही थी कि घर से चंद कदम पहले ही काली मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये और गले पहनी दो तोले की सोने की चैन पर झपट्टा मारते हुये चैन छीनकर फरार हो गये | महिला के शोर मचाने राहगीरो ने सौ नंबर पर सूचना दी | मौके पर पहुंची कंट्रोल रूम पुलिस ने महिला को स्थानीय थाने में जाकर तहरीर देने की नशीहत देते हुये चलती बनी वहीँ शनिवार शाम अपने पति संग तहरीर देने स्थानीय थाने पहुंची पीड़िता से तहरीर लेकर पुलिस ने उसे चलता किया और मामले को दबाने में जुटी रही और रविवार देर शाम तक पीड़िता को मुकद्दमे की एफआईआर की प्रति देने से कतराती रही | वहीँ पीड़िता की माने तो मोटरसाइकिल सवार युवको की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष रही होगी और दोनों युवको का मुहं खुला हुआ था पीछे बैठे युवक ने छोटी-छोटी दाढ़ी व बड़ी मूंछे रखी हुई थी और भूरे रंग की जैकेट पहन रखा था |